कोरबा। करतला क्षेत्र में हाथियों का दल मंडरा रहा है। हाथियों के झुंड से बिछड़कर एक घायल हाथी करतला एसबीआई बैंक के समीप पहुंच गया। हाथी को देख लोगों में भगदड़ मच गई। क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वन विभाग हाथियों की निगरानी में जुटा हुआ है।
बताया जा रहा है कि झुंड से बिछड़कर अचानक एक घायल हाथी रिहायशी क्षेत्र में पहुंच गया। घायल हाथियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कर्मचारी हाथियों के निगरानी में जुटे हुए हैं। साथ ही लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।