Home » घर से स्कूल जा रहा था मासूम, हाईवा की चपेट में आकर मौत, क्षेत्र के लोगों ने किया चक्काजाम
छत्तीसगढ़

घर से स्कूल जा रहा था मासूम, हाईवा की चपेट में आकर मौत, क्षेत्र के लोगों ने किया चक्काजाम

तखतपुर। घर से स्कूल जा रहे मासूम को हाईवा ने अपनी चपेट में ले लिया। मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार भौराकछार निवासी लक्ष्य डडसेना पिता शत्रुहन डडसेना 9 वर्ष रोज की तरह स्वामी आत्मानंद स्कूल लोरमी जाने के लिए सुबह 10 बजे अपने घर से तैयार होकर निकला था। वह पैदल सड़क के किनारे चल रहा था। कुछ देर चलने के बाद वह बस में बैठने के लिए सड़क को पार कर रहा था। इसी दौरान लोरमी की ओर से आ रही हाईवा क्रमांक सीजी 04- 5220 के चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मासूम को अपनी चपेट में ले लिया। चक्के के नीचे आने से मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों को खबर मिलते ही मौके पर चक्काजाम कर दिया गया। इसकी सूचना जूनापारा चौकी में दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हाईवा को कब्जे में ले लिया है। फरार हाईवा चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया, जिससे आवागमन बाधित हो गया। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मनोज शर्मा, तखतपुर नायब तहसीलदार राहुल साहू मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाईश देकर चक्काजाम समाप्त करवाया गया। परिजनों को तत्काल सहायता राशि 25 हजार प्रदान किया गया है। 2 घंटे बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। तब जाकर आवागमन बहाल हो सका।