Home » अयोध्या से भगवान श्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा का अक्षत कलश पहुंचा खरसिया, जय-जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा शहर
छत्तीसगढ़

अयोध्या से भगवान श्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा का अक्षत कलश पहुंचा खरसिया, जय-जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा शहर

खरसिया। अयोध्या में रामलला के नवनिर्मित मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में रामभक्तों को आमंत्रित करने अक्षत कलश खसरिया पहुंचा। इसे लेकर रामभक्तों में जबरदस्त उत्साह नजर आया।

बता दें अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। वहीं रामलला के नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी। अक्षत कलश खरसिया पहुंचते ही उसके स्वागत में शंख ध्वनि के साथ ढोल-नगाड़ों और जय-जय श्रीराम के नारे गूंजायमान हुए।

जन.जन को आमंत्रित करने अक्षत कलश के आगमन से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। बहरहाल गायत्री शक्तिपीठ में सर्वप्रथम अक्षय कलश की विधि.विधान से पूजा अर्चना की गईए वहीं घर-घर में श्रीराम भक्तों के द्वारा अब श्रीराम मंदिर अयोध्या में पहुंचने का न्योता दिया जाएगा। 18 अक्षत कलश नगर में आए हैंए जिन्हें 165 ग्रामों तथा नगर के 18 वार्डों में विभक्त कर घर-घर आमंत्रण दिया जाएगा। वहीं मौसम की अनुकूलता को ध्यान में रखते हुए भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।

Search

Archives