Home » प्रेमिका की हत्या के बाद से फरार चल रहा प्रेमी गिरफ्तार, ऐसे दिया था घटना को अंजाम
छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रेमिका की हत्या के बाद से फरार चल रहा प्रेमी गिरफ्तार, ऐसे दिया था घटना को अंजाम

रायपुर। प्रेमी ने दुष्कर्म के बाद प्रेमिका को जहर पिलाकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी राहुल संघोडे को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला राखी थाना क्षेत्र का है।

पुलिस ने बताया कि रायपुर के सारथी चौक लाखे नगर का रहने वाला राहुल संगोडे से पीड़िता का प्रेम संबंध था। शादी का प्रलोभन देकर वह मुक्तांगन नया रायपुर घुमाने कई बार ले गया और दुष्कर्म किया। तीन जनवरी को आरोपी ने शादी की बात करने के बहाने युवती को साइंस कालेज मैदान में बुलाया। यहां पर दोनों के बीच वाद-विवाद हो गया।

इस दौरान आरोपी ने उसे पानी में कुछ मिलाकर पीने को दिया। पीड़िता अपने घर आई तो उसकी तबीयत खराब होने पर जगन्नाथ अस्पताल महादेव रायपुर में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट में युवती की मौत जहर के सेवन करने से होने की पुष्टि हुई।

घटना के बाद से फरार था आरोपी

घटना के बाद से ही आरोपी फरार था। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस जानकारी मिलते ही उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया और रिमांड में लेकर उससे पूछताछ की गई। आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। इसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Search

Archives