Home » विक्षिप्त बैल ने चार लोगों को किया जख्मी, अभी भी खुला घूम रहा, क्षेत्र में दहशत का माहौल
छत्तीसगढ़

विक्षिप्त बैल ने चार लोगों को किया जख्मी, अभी भी खुला घूम रहा, क्षेत्र में दहशत का माहौल

कोरबा। उर्जा नगर गेवरा में एक काले रंग का बैल विक्षिप्त हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।

यह बैल सिविल मेंटेनेंस ऑफिस गेवरा कॉलोनी के आसपास घूम रहा है और अब तक चार लोगों को घायल कर चुका है, जिसमें दो महिलाएं और दो लडक़े शामिल हैं। बैल पैदल चलने वालों को दौड़ाता और मारता है, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ रहा है। साथ ही दहशत का माहौल है। एसईसीएल गेवरा के सेफ्टी मेंबर सुशील श्रीवास ने प्रबंधन और प्रशासन से अपील की है कि इस मानसिक रूप से अस्वस्थ जानवर को जल्द से जल्द हटाने की कार्यवाही की जाए। दुर्गा पूजा के चलते पंडालों में भारी भीड़ है, जिससे दुर्घटना की आशंका और बढ़ गई है। किसी भी अनहोनी से बचने के लिए स्थानीय जनता को सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Search

Archives