कोरबा.सीएसईबी चौकी अंतर्गत ढोढ़ी पारा स्थित भैंस खटाल निवासी शुभम साहू की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है।
घटना दिनांक के दिन उसने अपने साथी रिक्की यादव को शुभम को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई जिसके तहत मेडिकल से घर लौट रहे शुभम को उन्होंने देखा और अपने साथ नहर के पास ले गए इस दौरान उन्होंने उसके साथ विवाद किया और बोरा सिलने वाले सूजा से उसके छाती पर एक के बाद एक 50 से अधिक वार किया इससे भी उनका मन नहीं भरा तो हथौड़े से उसका सिर कुचल दिया जिससे शुभम मौके पर ही ढेर हो गया।इसके बाद आरोपियों ने शुभम के फोन से उसके जीजा को फोन करके बोला कि हमने शुभम को मौत की घाट उतार दिया है और उसे लेकर चले जाए शुभम के कुछ सांस बची होने कीआस पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन शुभम की सांसे उखड़ चुकी थी