कोरबा। ऑफिस जाने के नाम पर निकला मैनेजर तीन दिन से लापता है। पत्नी अपने साथ मासूम को लेकर दर-दर भटक रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत धनरास इंजीनियरिंग में बतौर मैनेजर के पद पर पदस्थ सुजय रंजन पिता गेनाराम 36 वर्ष विगत 14 जून को आवास सी 70 सेक्टर 2 बालको से आफिस जाने के नाम पर निकला था। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। पत्नी ने आफिस से पता किया तो जानकारी मिली कि सुबह से नहीं आया है। पत्नी ने आसपास पहचान वालों को कॉल कर जानकारी ली, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। आखिरकार परेशान पत्नी ने रात 9 बजे बालको थाने में मामले की सूचना दी। बताया जा रहा है कि मैनेजर का मोबाईल भी स्वीच ऑफ बता रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है। लापता मैनेजर का फोटो अलग-अलग थाना व चौकियों में भेजा गया है। पत्नी ने सोशल मिडिया पर तस्वीर साझा कर मदद की अपील की है।