Home » चिकित्सक के ऊपर चाय उड़ेलने वाली मेट्रन बर्खास्त, दो वर्ष पुराने मामले की चल रही थी जांच
छत्तीसगढ़

चिकित्सक के ऊपर चाय उड़ेलने वाली मेट्रन बर्खास्त, दो वर्ष पुराने मामले की चल रही थी जांच

कोरबा। एसईसीएल द्वारा प्रगति नगर डिस्पेंसरी में पदस्थ मेट्रन दीपा दास को अभद्रता से संबंधित एक मामले में आखिरकार बर्खास्त कर दिया गया है। दो वर्ष पुराने इस मामले की प्रबंधन द्वारा जांच की जा रही थी। प्रबंधन की ओर से बताया गया कि जांच में सभी तथ्य मेट्रन के विरुद्ध मिले हैं, इसलिए नियम के अनुसार यह निर्णय लिया गया।

एसईसीएल दीपका क्षेत्र के प्रगति नगर में कंपनी की विभागीय डिस्पेंसरी संचालित है। यहां 17 जुलाई 2021 को उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी यूपी सिंह के साथ मेट्रन दीपा का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। तब चाय देने के बहाने दीपा ने चिकित्सक के ऊपर चाय उड़ेल दी। इसके बाद मौके पर अभद्र व्यवहार किया। इससे वहां स्थिति खराब हो गई। डॉ. यूपी सिंह द्वारा इस बारे में प्रबंधन से शिकायत की गई थी। इस पर प्रबंधन ने कर्मचारी को नोटिस देते हुए जवाब देने को कहा था। 30 जुलाई को जारी किए गए नोटिस के परिपेक्ष में कर्मी की ओर से दिया गया उत्तर असंतोषजनक पाया गया। इस मामले में जांच आगे बढ़ाते हुए 54 बार बैठक की गई। इस दौरान 34 बार कर्मचारी की निवेदन पर मामले की तारीख आगे बढ़ाई गई। इन सबके बावजूद वह अपनी पक्ष में कोई ठोस प्रमाण नहीं रख सकी। इस पर दीपका क्षेत्र के उप महाप्रबंधक संचालन ने मामले को गंभीर श्रेणी का पाते हुए दीपा दास को सेवा नियम का हवाला देते हुए बर्खास्त कर दिया।