कोरबा. आज एस ,ई,सी,एल कोरबा क्षेत्र के सभागार में कोयला खनन सी,एम, पी ,एफ, भविष्य निधि के संबंध में अति आवश्यक बैठक क्षेत्रीय सी ,एम ,पी ,एफ ,कमिश्नर श्री आर ,के ,सिन्हा मुख्यालय बिलासपुर एवं श्री राव सर मुख्यालय बिलासपुर महाप्रबंधक कोरबा क्षेत्र श्री दीपक पंड्या के उपस्थिति में पेंशन संबंधित होने वाले कर्मचारियों की समस्याओं एवं उसके निराकरण के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई इसी परिपेक्ष में आज पेंशन अदालत भी रखी गई थी जिसमें कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया साथ ही माननीय कमिश्नर साहब के द्वारा उसके निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए उपरोक्त अवसर पर संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्यों ने भी कर्मचारियों को होने वाले समस्याओं से अवगत कराया एवं मात्रात्मक त्रुटि के कारण जो समस्या आ रही है उसे पर भी चर्चा की गई साथ ही पुराने पेंशन प्रकरणों के निराकरण पर भी सम्मानित सदस्यों ने अपनी बात एवं सुझाव रखें।
उपरोक्त अवसर पर क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति के सम्माननीय सदस्य श्री दीपेश मिश्रा श्री धर्मा राव श्री अशोक सूर्यवंशी श्री के विश्वास श्री अनूप सरकार श्री मोहन सिंह प्रधान श्री राज गोपाल सिंह श्री किशोर सिन्हा, श्री सुरेंद्र मिश्रा सहित प्रबंधन की ओर से क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक कोरबा उपकार्मिक प्रबंधक श्री केपी सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीमती सीमा अरोरा उपकार्मिक प्रबंधक श्री संजय सिंह श्री शक्ति सिंह सहित समस्त उप क्षेत्रों से आये कार्मिक विभाग के विभाग प्रमुख एवं सीएमपीएफ बिलासपुर से आई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
अंत में कार्मिक प्रबंधक के ,एस ठाकुर के द्वारा मीटिंग में उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।