Home » यहां तेज गरज व चमक के साथ भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
छत्तीसगढ़

यहां तेज गरज व चमक के साथ भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर। आज सुबह से ही प्रदेश के कई जिलों में काले बादल छाए हुए हैं। कहीं-कहीं बूंदा-बांदी भी जारी है। आज राजधानी रायपुर में सुबह से ही बारिश हो रही है।

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के अनुसार निम्न दाब का क्षेत्र ओडिशा और उससे लगे गंगेटिक पश्चिम बंगाल और झारखंड के ऊपर स्थित है। इसके साथ ऊपरी हवा का एक चक्रवात 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है। मानसून द्रोणिका गंगानगर, नारनौल, अलीगढ़, वाराणसी, डाल्टनगंज, निम्न दाब का केंद्र और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है।

मौसम विभाग की मानें तो कल यानि 18 जुलाई को सुबह 8.30 बजे तक प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, पेंड्रारोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, जांजगीर, दुर्ग, बेमेतरा और कबीरधाम जिलों में एक-दो स्थानों पर तेज गरज व चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। प्रदेश के सरगुजा, बलरामपुर, कोरबा, रायपुर, बलौदाबाजार, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।