Home » नाबालिग को डरा धमकाकर किया दुष्कर्म…आरोपी के चंगुल से छूटकर पीड़िता ने सुनाई आपबीती
छत्तीसगढ़

नाबालिग को डरा धमकाकर किया दुष्कर्म…आरोपी के चंगुल से छूटकर पीड़िता ने सुनाई आपबीती

रायगढ़। नाबालिग को डरा धमकाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी को पंजीपथरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत निवास करने वाली नाबालिग विगत 22 अप्रैल की शाम कॉलोनी स्थित पानी टंकी में हाथ पैर धोने गई हुई थी। इसी दौरान सिकंदर कुमार भारती उसे जबरदस्ती अपने साथ सूने कमरे में ले गया। उसे डरा धमकाकर जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। किसी तरह नाबालिग आरोपी के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची और परिजनों को बापबीती बताई। परिजनों ने मामले की शिकायत पूंजीपथरा पुलिस थाने में दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी की खोजबीन शुरू की। इसी बीच मुखबीर से सूचना मिलने पर तराईमाल में दबिश देकर आरोपी सिकंदर कुमार भारती को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Search

Archives