डिलीशियस वर्ल्ड के संचालक व वेटर के खिलाफ मामला दर्ज
कोरबा। शहर के एक होटल में रात्रि भोज के लिए पहुंचे एक परिवार ने वेज लॉलीपॉप का ऑर्डर दिया था, लेकिन उन्हें नॉनवेज लॉलीपॉप परोस दिया गया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने होटल संचालक और वेटर की खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बालकोनगर निवासी विजय शर्मा (38) बालको प्लांट में प्रोसेस टेक्नीशियन है। उन्होंने सीएसईबी चौकी में शहर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित होटल डिलीशियस वर्ल्ड के संचालक व वेटर के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस ने बताया कि 21 अप्रैल की रात करीब पौने 9 बजे विजय शर्मा परिवार सहित भोजन करने होटल डिलीशियस वर्ल्ड गए थे। उनके साथ माता पिता, पत्नी व बच्चे थे। उन्होंने वेटर को शाकाहारी भोजन के लिए आर्डर दिया, जिसमें वेज लॉलीपॉप भी लाने को कहा था। भोजन परोसा गया तो लॉलीपॉप खाने पर उसमें हड्डी का टुकड़ा निकला। वेटर को बुलाकर उसे दिखाने पर गलती से वेज लॉलीपॉप की जगह नॉनवेज लॉलीपाप देना स्वीकार किया। परिवार ने नॉनवेज लॉलीपॉप की भुगतान रसीद मांगी तो होटल स्टाफ ने अभद्र व्यवहार करते हुए चमकाया गया, जहां से परिवार वापस लौट गया, लेकिन बाद में शाकाहारी भोजन के स्थान पर मांसाहारी भोजन परोसकर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने व चमकाने की रिपोर्ट लिखाई। सीएसईबी चौकी पुलिस ने मामले में होटल के संचालक व वेटर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सीएसईबी चौकी प्रभारी भीमसेन यादव के मुताबिक होटल में वेज लॉलीपॉप की जगह नॉनवेज लॉलीपॉप परोसकर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और आपत्ति करने पर धमकी देने की शिकायत पर होटल संचालक और वेटर के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। मामले में आगे जांच की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।