Home » कुत्ता गुमने का मालिक ने चिपकाया पोस्टर, सोमारी का हुलिया बताकर वाड्सऐप में जानकारी देने कहा
छत्तीसगढ़

कुत्ता गुमने का मालिक ने चिपकाया पोस्टर, सोमारी का हुलिया बताकर वाड्सऐप में जानकारी देने कहा

जगदलपुर। किसी का सामान गुम होने, बच्चा गुमने, पासपोर्ट, एटीएम, रिजल्ट आदि गुम होने पर लोग इसकी जानकारी विज्ञापन के माध्यम से देते है। साथ ही मिलने पर फोन नंबर पर संपर्क करने संबंधी पोस्टर जारी किया जाता है, लेकिन जगदलपुर जिले के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के पास स्थित माता रूक्मणी आश्रम में रहने वाली सोमारी (स्वान) के गुम होने पर मालिक ने जगह-जगह पोस्टर चिपका दिया है। साथ ही उसके मिलने पर संबंधित नंबर पर जानकारी देने का आग्रह किया है।

बताया जा रहा है कि माता रूक्मणी आश्रम में रहने वाले लोगों ने एक (स्वान) सोमारी को पाल रखा था। अचानक से 15 अक्टूबर को सोमारी लापता हो गई, जिसके बाद उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसके नही मिलने पर सोमारी के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ एक पोस्टर बनवाया गया, जिसमें सोमारी का हुलिया बताया गया है। सोमारी के गले में एक पट्टा बंधा हुआ है, साथ ही एक कान बड़ा व एक कान नीचे की ओर है, पूंछ व पैर के किनारे में सफेद रंग भी है, साथ ही सिर के पीछे में सफेद टिकली भी है। मालिक के द्वारा अगर सोमारी की कोई भी जानकारी मिलने पर अपना फोन नम्बर के साथ ही वॉट्सऐप करने का आग्रह किया गया है।