Home » तालाब में डूबकर दो बच्चों की दर्दनाक मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
छत्तीसगढ़

तालाब में डूबकर दो बच्चों की दर्दनाक मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

राजनांदगांव। जिले के ग्राम सांकरा में बड़ी घटना घटी है। तालाब में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई। बुधवार की शाम बच्ची के शव को तालाब से बाहर निकाला लिया गया था, वहीं एक बच्चे का शव गुरूवार को बाहर निकाला गया। मामला सोमनी थाना क्षेत्र में सामने आया।

मिली जानकारी के अनुसार सांकरा गांव में डोमेन्द्र साहू 8 वर्ष और समीक्षा 6 वर्ष का परिवार एक ही मोहल्ले में निवास करता है। बुधवार को दोनों बच्चे लाइवलीहुड कॉलेज के सामने तालाब के किनारे खेलने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान दोनों नहाने के लिए पानी में उतर गए, लेकिन गहराई का अंदाजा नहीं लगा सके। उनका पैर फिसला और दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबर उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सोमनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों को तालाब में उतारा गया। कुछ देर बाद मासूम समीक्षा के शव को पानी से बाहर निकाला गया। डोमेन्द्र साहू का पता नहीं चल सका। रात हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा। बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
गुरूवार को दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। काफी देर बाद गोताखोरों को बच्चे डोमेंद्र साहू का शव मिल गया। दोनों बच्चों का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनो ंऔर ग्रामीणों का आरोप है कि तालाब में मुरूम के लिए अवैध उत्खनन किया गया था। इसके चलते बच्चों की जान चली गई। मनमाने तौर पर खुदाई की गई थी। जिसके कारण तालाब गहरा हो गया। ग्रामीणों ने माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर चक्काजाम कर दिया। साथ ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा की मांग की गई। पुलिस प्रशासन की समझाईश के 3 घंटे बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। तब जाकर यातायात बहाल हो सका। पुलिस ने बताया कि समीक्षा के पिता केरल में काम करते हैं। मां सांकरा स्थित फैक्ट्री में काम करती है। डोमेंन्द्र निजी स्कूल में भृत्य कर्मचारी का नाती है।

Search

Archives