Home » सटोरियों को पकड़कर वसूली करने की योजना दबंगों को पड़ गई भारी, सीएएफ जवान व नाबालिग सहित 6 गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई

सटोरियों को पकड़कर वसूली करने की योजना दबंगों को पड़ गई भारी, सीएएफ जवान व नाबालिग सहित 6 गिरफ्तार

भिलाई। सटोरियों को पकड़कर वसूली करने की योजना कुछ दबंगों को भारी पड़ गया। ये दबंग वसूली तो नहीं कर पाए उलटे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने नाबालिग सहित कुल 6 लोगों को पकड़ा है। इसमें एक सीएएफ का जवान भी शामिल है।

दरअसल नेहरू नगर निवासी मृणाल विश्वास ने उसके दफ्तर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि उसका नेहरू नगर भिलाई में आईटी से संबंधित आॅफिस है, जहां डाटा एंट्री का काम होता है। बीती रात करीब दो बजे अचानक एक स्कार्पियो से 6 लड़के बेसबाॅल, डंडा लेकर पहुंचे। आॅफिस का ताला तोड़ते हुए अंदर घुसे और कर्मचारियों से गालीगलौज कर मारपीट करने लगे। इसी बीच मृणाल ने डाॅयल 112 को काॅल कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस को आते देख आरोपी वहां से भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 6 आरोपियों को पकड़ा।

0 सरगना नाबालिग
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका सरगना जो कि नाबालिग है, उसका आईटी कंपनी के पास होटल है। उसी ने यह बताया था कि आईटी कंपनी मंे आॅनलाइन सट्टा का पैनल संचालित हो रहा है। हर दिन वहां रात के समय 15-20 लाख रूपए कैश रहता है। उसने बताया कि यदि वे इस रकम को लूट लेते हैं तो जुए की रकम होने के डर से मामले को वे लोग पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराएंगे और सभी लोग रकम को आपस में बांट लेंगे। इस प्लान में सीएएफ का एक जवान भी शामिल हो गया। योजना के अनुसार वे सभी देर रात आईटी कंपनी पहुंचकर तोड़फोड़ करने लगे पर वहां कोई पैनल नहीं चल रहा था।

फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों जी वेंकटेश 34 साल, देवेन्द्र चौधरी 21 साल, रूपेश थानेकर 24 वर्ष, चंद्रहास चौधरी 22 वर्ष व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।

Search

Archives