रायपुर। बिजली विभाग के अफसर को किडनैप करने की कोशिश में असफल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार, राॅड व चाकू जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार बदमाशों ने थाना अभनपुर के तहत ग्राम कोलर में बिजली विभाग के ऑफिसर को किडनैप करने की कोशिश की थी। रूपल चन्द्राकर ने थाना अभनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रायपुर निवास से अपने कार से ग्राम कोलर अभनपुर पहुंचा। इसके बाद अभनपुर पुराना धमतरी रोड से घूमकर वापस घर आ रहा था तभी सरगुंदिया तालाब के पास सुबह करीब 5 बजे पीछे से सफेद रंग की कार में कुछ युवक आए और बाजू में आकर रूक गए। कार में नकाबपोश कुछ लोग सवार थे जिसमें से दो लोग सामने से उतरे। दोनों नकाबपोश ने उसे पकड़ने की कोशिश की। रूपल को कुछ अनहोनी की आशंका हुई और वह भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान बचाओ- बचाओ की आवाज भी लगाई। रूपल थोड़ी दूर जाकर पीछे मुड़कर देखा तो उनकी कार के नंबर प्लेट में कीचड़ लगा था। कार में नकाबपोश व्यक्ति के अलावा ड्रायवर भी था। नंबर प्लेट के अलावा कार साफ सुथरी थी। दोनों नकाबपोश व्यक्ति कार में सवार होकर फरार हो गये।
0 ऐसे खुली पोल
शिकायत के बाद पुलिस ने घटना में संदिग्ध आरोपी ग्राम सारखी निवासी मधुकर सिन्हा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में उसने बताया कि उसके साथी अजय उर्फ पिंटू नेताम और टेकराम धीवर के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी अजय उर्फ पिंटू नेताम एवं टेकराम धीवर को भी पकड़ा। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि उन्हें पैसों की जरूरत थी। आरोपियों को यह मालूम था कि रूपल चन्द्राकर एक बड़ा किसान है। साथ ही बिजली विभाग में अधिकारी के पद पर पदस्थ है। उसे किडनैप कर फिरौती में मोटी रकम लेने का प्लान बनाए थे। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों मधुकर सिन्हा 28 साल, अजय उर्फ पिन्टू नेताम 30 साल, टेकराम धीवर 25 साल सभी निवासी ग्राम सारखी थाना अभनपुर रायपुर को गिरफ्तार कर लिया है।