Home » बर्खास्त B.Ed टीचर्स को पुलिस ने सड़क से घसीटकर हटाया, महिला शिक्षक ने पुलिस पर लगाया कपड़े फाड़ने व बैड टच का आरोप
छत्तीसगढ़

बर्खास्त B.Ed टीचर्स को पुलिस ने सड़क से घसीटकर हटाया, महिला शिक्षक ने पुलिस पर लगाया कपड़े फाड़ने व बैड टच का आरोप

रायपुर। प्रदर्शन कर रहे B.Ed सहायक शिक्षकों के एक समूह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। रविवार, 19 जनवरी की रात को पुलिस ने सड़क पर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों को घसीटकर सड़क से हटाया। इस दौरान कुछ महिला टीचर्स बेहोश भी हो गईं। उन्होंने पुलिस पर कपड़े फाड़ने और बैड टच करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि सड़क पर जाम लग गया था जिसकी वजह से SDM के आदेश पर उन्हें वहां से हटाया गया ताकि रास्ता साफ हो सके।

मामला क्या है?-  पिछले महीने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने सहायक शिक्षक पद के लिए केवल D.Ed डिग्री धारकों को ही उपयुक्त माना था। कोर्ट ने B.Ed डिग्री धारकों की नियुक्ति रद्द करने का आदेश दे दिया. 10 दिसंबर, 2024 को 2 हफ्ते के अंदर ये प्रक्रिया पूरी करने को कहा. इसके साथ ही कोर्ट ने D.Ed डिग्री होल्डर्स को सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्त करने को भी कहा। हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद B.Ed डिग्री वाले 2897 शिक्षकों की नौकरी खतरे में आ गई, जिसके बाद से ये शिक्षक सरकार से समायोजन (एडजस्टमेंट) की मांग कर रहे हैं।

Search

Archives