Home » बारिश ने बरपाया कहर : दूल्हे दुल्हन को गोदी में उठाकर पार करवाना पड़ा नाला
छत्तीसगढ़

बारिश ने बरपाया कहर : दूल्हे दुल्हन को गोदी में उठाकर पार करवाना पड़ा नाला

बलौदा बाजार। बाराती और दूल्हे को इस बात की कतई आशंका नहीं थी कि जिस सूखे नाले से वह शादी के मंडप में जा रहे है, वह नाला एकाएक हुई बारिश से भर जाएगा। शादी के बाद दुल्हन लेकर लौटे तो नाले में पानी लबालब बह रहा था। ऐसे हालत में दूल्हे दुल्हन को गोदी में उठाकर नाला पार करवाया गया।

बता दे की बलौदाबाजर के मल्लीन नाले में भी बरसात के चलते पानी का बहाव एकाएक बढ़ गया। ऐसे में एक दूल्हा-दुल्हन को गोदी में उठाकर नाला पार करवाया गया और दुल्हन की विदाई की गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, नाला पार रहने वाले रूपेश का विवाह इसी महीने बस्ती पारा की भारती से तय हुआ था। घर से दूल्हा के रूप में तैयार हुए रूपेश और सारे बाराती सूखा नाला पार कर आसानी से उस पार पहुंचे। इधर शादी की रस्में और मांगलिक कार्यक्रम पूर्ण हुए और उधर झमाझम बारिश हो चुकी थी जिससे नाला में पानी भर गया। नाले में पानी ज्यादा होने के कारण दूल्हे की गाड़ी नाला पार नहीं कर पाई और फिर बाराती दूल्हे और दुल्हन को गोद पर उठाकर नाला पार कराया। तब जाकर दुल्हन अपने ससुराल पहुंच पाई।

Search

Archives