Home » शाम की सैर पर निकले रेल्वे अफसर का मोबाइल छीनकर भागा लुटेरा, तारबाहर पुलिस जांच में जुटी
छत्तीसगढ़

शाम की सैर पर निकले रेल्वे अफसर का मोबाइल छीनकर भागा लुटेरा, तारबाहर पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर। तारबाहर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेल्वे परिक्षेत्र में रेलवे कार्यालय में पदस्थ अधीक्षक के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है। शुक्रवार को बंगला यार्ड मे  रहने वाले घनश्याम विश्वकर्मा रेल्वे विभाग में कार्यालय अधीक्षक के पद पर पदस्थ हैं। रोज की तरह शाम को इवनिंग वॉक पर बंगा यार्ड के पास वॉक कर रहे थे। इसी दौरान शाम करीब 6.30 बजे फोन पर किसी से बात कर रहे थे। तभी एक अज्ञात युवक स्कूटी में पहुंच उनसे मोबाईल लूटकर फरार हो गया। प्रार्थी के अनुसार आरोपी युवक क्रीम कलर का शर्ट पहना हुआ था। मामले में पीड़ित की शिकायत पर तारबाहर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Search

Archives