सुकमा। विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों की कायराना सोच पर जवानों ने पानी फेर दिया है। बता दें छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रदेश में दो चरणों नें चुनाव होने हैं। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को तो दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। इससे पहले नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे, वहीं जवानों ने अपने सर्च अभियान के दौरान उनकी कायराना सोच पर पानी फेर दिया।
जवानों ने पोलमपल्ली इलाके से आईईडी बरामद किया है। जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था। सर्चिंग पर निकले सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन व डीआरजी द्वारा कार्रवाई की गई, वहीं मौके पर आईईडी को ब्लास्ट कर नष्ट किया गया है। एसपी किरण चव्हाण ने मामले की पुष्टि की है।