रायपुर। तंत्र-मंत्र के झांसे में आकर एक सराफा कारोबारी ठगी का शिकार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर उनकी पता-तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार बूढ़ापारा निवासी उमेश माथुर राजश्री ज्वेलर्स का संचालक है। वह मंगलवार दोपहर को दुकान में बैठे थे। इसी दौरान ं दो ठग बाबा बनकर दुकान में पहुंचे। कारोबारी ने गल्ले से 5 का सिक्का निकाला और उन्हें दिया। इस दौरान एक ठग ने कहा कि वे नागा हैं, उनके पास अद्भुत शक्ति है। उन्होंने कारोबारी से कहा 20 रूपए का नोट दीजिए। कारोबारी ने 20 का नोट दिया। दोनों ने नाटक करते हुए उसका ध्यान एक पल के लिए भटकाया और 20 के नोट को दो कर दिया। उन्होंने कारोबारी से कहा कि वे उसकी पहनी हुई पुखराज की अंगूठी की शक्ति बढ़ा देंगे। इससे उनका कारोबार बढ़ेगा।
दुकान संचालक ठगों के झांसे में आ गया और सोने की पुखराज लगी अंगूठी दे दी। इसके बाद ठग ने मंत्र पढ़ते हुए अंगूठी को निगल लिया। कारोबारी ने जब अंगूठी मांगी तो ठग ने कहा कि वह पेट में चली गई, अब कैसे दे सकते हैं, पेट चीरकर अंगूठी को निकालनी पड़ेगी, ऐसा कहते हुए दोनों दुकान से निकल गए। कारोबारी ने घटना की जानकारी पड़ोसियों को दी। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर ठगों की पता-तलाश में जुट गई है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।