Home » शहर के युवा नेता शैम्पी बग्गा का दुखद निधन, परिवार-मित्रजनों में शोक की लहर
छत्तीसगढ़

शहर के युवा नेता शैम्पी बग्गा का दुखद निधन, परिवार-मित्रजनों में शोक की लहर

कोरबा। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला मंत्री शैम्पी बग्गा पिता स्व. हरमिंदर सिंह बग्गा का आकस्मिक निधन से शोक की लहर दौड़ गई। शुक्रवार 14 मार्च की रात्रि 10 बजे निवास स्थान एचआईजी- 67 में अंतिम सांस ली। युवा शैम्पी बग्गा का अल्पायु में निधन से परिजनों सहित शुभचिंतकों और भाजपा तथा युवा मोर्चा में शोक की लहर है।

Search

Archives