Home » इस गांव के आदिवासियों ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कहा- आजादी के 75 साल बाद भी अंधेरा
छत्तीसगढ़

इस गांव के आदिवासियों ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कहा- आजादी के 75 साल बाद भी अंधेरा

कबीरधाम। आजादी के 75 साल बाद भी जिले के पंडरिया ब्लाॅक अंतर्गत ग्राम छिंडीडीह में निवासरत आदिवासियों को बिजली नसीब नहीं हो सका है। ग्रामीण अंधेरे में रहने रहने को मजबूर हैं। आदिवासियों का कहना है कि समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को आवेदन दिया गया है, लेकिन आज तक इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। अब आदिवासियों ने एक बार फिर जोगी कांग्रेस नेता रवि चंद्रवंशी के नेतृत्व में कलेक्टर जन्मेजय महोबे को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है।

ग्रामीण मिलाउ, अघनु, कृपाल, दुखराम, संतु राम, समारू, बिजझु ने बताया कि गांव के सैकड़ों आदिवासी परिवार आज भी बिजली की सुविधा से वंचित हैं। आजादी के 75 साल में अमृत महोत्सव की झलक से कोसों दूर सुदूर वनांचल में रहने वाले आदिवासी आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय अधिकारियों से गुहार लगाई पर कुछ सुनवाई नहीं हुई। आठ महीने पहले स्थानीय विधायक से भी मिलकर बिजली सुविधा दिलाने की मांग की गई थी पर कोई फायदा नहीं हुआ।

0 जोगी कांग्रेस आया आगे
ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जोगी कांग्रेस आगे आया है। ग्रामीण पंडरिया के जोगी कांग्रेस नेता रवि चंद्रवंशी के नेतृत्व में कलेक्टोरेट पहुंचे। यहां कलेक्टर जन्मेजय महोबे को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने बताया कि पहले भी इन ग्रामीणांे द्वारा आवेदन दिया गया था लेकिन आज तक किसी ने भी इनकी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया। जोगी कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही गांव में बिजली नहीं पहुंची तो वे ग्रामीणों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे।