दंतेवाड़ा। बारसूर थाना क्षेत्र के कोसलनार 2 में एक ग्रामीण की मौत नक्सलियों द्वारा जंगल मे प्लांट किए गए प्रेशर बम की चपेट में आने से हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को पीएम के लिए ले जाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बारसूर थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रेशर बम लगाया था, वहीं लकड़ी बीनने जंगल गया ग्रामीण उस प्रेशर बम की चपेट में आ गया और ब्लास्ट में उसकी मौत हो गई। सूचना पर जवान मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।