कोरबा। जिला के अंतिम छोर पाली थाना के खैरा डुबान और पोड़ी के ग्रामीण मछली मारने नदी की तरफ गए हुए थे। नदी में पानी के बढ़ते जलस्तर में ग्रामीण फंस गए। सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। रात भर रैस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।
बता दें कि जिले हो पिछले दो दिनो हो बारिश से वनांचल क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। बीती रात पाली थाना के अंतर्गत खारून व अन्य नदी-नालों में व्यापक जल भराव के कारण एकाएक जलस्तर बढ़ गया और वहां काम कर रहे ग्रामीण मजदूरों के साथ-साथ मछली मारने के लिए गए कुल नौ लोग फंस गए। रात के वक्त घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस अमला अलर्ट हो गया। काफी मशक्कत कर इन सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है। एसडीएम, तहसीलदार, पाली थाना प्रभारी सहित स्टाफ व नगर सेना के जवानों की इसमें अहम भूमिका रही।