Home » अगले दो दिनों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने ये भी कहा…
छत्तीसगढ़

अगले दो दिनों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने ये भी कहा…

रायपुर। पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। तेज धूप के साथ गर्मी भी बढ़ गई है। वहीं मौसम एक्सपर्ट के अनुसार प्रदेश में एक बार फिर मानसून की वापसी हो सकती है। दो दिनों बाद यानी आठ अक्टूबर से उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ हल्की मध्य बारिश होने की संभावना है। विभाग ने अधिकांश जगहों पर हल्की मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग की मानें तो अगले दो-तीन दिनों के दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियों अनुकूल है। गंगीय पश्चिम बंगाल के उत्तर भागों और आसपास के क्षेत्र पर चक्रवती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 3.5 किलोमीटर ऊपर फैला हुआ है।

वहीं आंध्र प्रदेश तट से दूर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवर्ती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर और 4.5 किलोमीटर के बीच दक्षिण पश्चिम की ओर ऊंचाई के साथ झुका हुआ है। इसके प्रभाव से राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की बदल के साथ धूप निकली हुई है। वहीं आज प्रदेश के एक दो जगह पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।