Home » महिला से स्वर्णहार लूटकर फरार हुआ युवक, पुलिस से शिकायत
छत्तीसगढ़

महिला से स्वर्णहार लूटकर फरार हुआ युवक, पुलिस से शिकायत

कोरबा। नवजात शिशु के जन्म के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में एक महिला को लगभग 2 लाख की चपत लगी। कथित रूप से मेहमान बनकर आए एक युवक ने यहां महिला का स्वर्णहार लूट लिया और फरार हो गया। मानिकपुर चौकी में घटना की शिकायत की गई है।

एसईसीएल कालोनी के ओल्ड दुर्गा पूजा पंडाल में बीती शाम यह घटना हुई। कालोनी में निवासरत एसईसीएल कर्मचारी साहू के यहां बच्चे का जन्म होने पर छट्ठी कार्यक्रम किया गया था। स्वजातीय लोगों के अलावा अन्य परिचित इस कार्यक्रम में आए हुए थे। सुबह 11 बजे से कार्यक्रम शुरू हुआ। शाम होने तक मेहमानों के जाने का सिलसिला जारी रहा। खबर के अनुसार इसी दरम्यान 6 फीट की लंबाई वाला एक युवक यहां पहुंचा। उपस्थित लोग यही समझते रहे कि वह परिवार का कोई रिश्तेदार होगा, इसलिए किसी प्रकार का संदेह का सवाल खड़ा नहीं हुआ। कुछ देर के बाद आयोजक परिवार की महिला सदस्य को मालूम चला कि उसका 20 ग्राम वजन का सोने का हार गायब है। आनन-फानन में तलाश शुरू की गई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उन्होंने युवक को मौके से हड़बड़ी में निकलते हुए देखा। संभवतः वह अपनी दोपहिया को स्टार्ट कर बाहर रखा हुआ था, ताकि घटना को अंजाम देने के साथ फौरन निकलने में आसानी हो। उसने बताया कि संदिग्ध की तलाश के लिए आसपास में मौजूद एक सीसीटीवी कैमरे को देखा गया, लेकिन वह निष्क्रिय था। मानिकपुर पुलिस को इस घटना को लेकर अवगत कराया गया है, जिस पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Search

Archives