बलौदाबाजार। फर्जी पुलिस बनकर गांव वालों से वसूली करने व पैसे नहीं देने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जनकारी के अनुसार ग्राम डोंगरा निवासी सुशीला टंडन ने 4 मई को कमल बंजारे के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई कि सुबह 8 बजे जब वह घर में थी तभी एक व्यक्ति उसके घर घुस गया। खुद को लवन थाने का पुलिस जवान बताकर दो हजार रिश्वत मांगने लगा। झूठा आरोप लगाते हुए कहा कि तुम लोग शराब बेचते हो, कार्यवाही से बचना चाहते हो तो दो हजार दो, नही ंतो जेल भिजवा दूंगा। जब परिवार के सदस्यों ने उसका विरोध किया और कहा कि वे शराब नहीं बेचते हैं, तो उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उसे सदस्यों ने पकड़कर रख लिया। एक सदस्य थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की। इसके बाद थाना लवन प्रभारी उप निरीक्षक उमेश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी कमल बंजारे उर्फ अजय बंजारे ग्राम गोरधा थाना कसडोल का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 170, 451, 294, 384, 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
