Home » छात्रा को बुलाया घर, फिर युवक ने गालीगलौज करते हुए की मारपीट, वीडियो भी किया वायरल
छत्तीसगढ़

छात्रा को बुलाया घर, फिर युवक ने गालीगलौज करते हुए की मारपीट, वीडियो भी किया वायरल

बालोद। एक युवक ने छात्रा को घर बुलाकर उसके साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं युवक ने इसका वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया। युवक और युवती दोनों खेरथा शासकीय कॉलेज में ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स हैं। मामला डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक युवक लिलेश्वर निर्मलकर और छात्रा दोनों खेरथा शासकीय महाविद्यालय में एक साथ पढ़ते हैं। जो वीडियो सामने आया है उसके आधार पर मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि युवक मारपीट करते वक्त लगातार युवती को किसी और से बात नहीं करने की हिदायत दे रहा है।

वायरल वीडियो आरोपी युवक के घर का ही बताया जा रहा है। आरोपी लिलेश्वर निर्मलकर ने पहले तो छात्रा को अपने घर बुलाया। कुछ देर बातें करने के बाद युवक अचानक थप्पड़ों और घूंसों से लड़की को पीटने लगता है। उसके चेहरे पर वार करता है। वो छात्रा के साथ जमकर गालीगलौज भी करता है। उसने पूरी घटना के वीडियो को वायरल भी कर दिया।

इस बारे में जब कॉलेज के प्राचार्य डॉ. यासिर कुरैशी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने जांच समिति का गठन कर दिया है, जिसमें 3 सदस्य हैं। महिला शिकायत निवारण कमेटी भी मामले की जांच कर रही है। जांच में मामला साफ होने के बाद इसे पुलिस को सौंपने की बात प्राचार्य ने कही है। वहीं डौंडीलोहारा थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल ने मामले की जानकारी होने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि अभी तक पीड़िता या कॉलेज प्रबंधन ने मामला दर्ज नहीं कराया है। अगर कोई शिकायतकर्ता सामने आता है तो मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Search

Archives