रायगढ़। एक ज्वेलरी शाॅप में दिनदहाड़े उठाईगिरी की कोशिश हुई है। ग्राहक समझकर दुकानदार ने जैसे ही उसे सोने की ज्वेलरी दिखानी शुरू की तो मौका पाकर युवक ज्वेलरी लेकर भागने लगा। इस बीच दुकानदार ने स्फूर्ति दिखाते हुए उसे पकड़ लिया लेकिन युवक ज्वेलरी को फेंककर फरार हो गया। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार गौरीशंकर मंदिर के पास गजानंद गर्ग की ज्वेलरी की दुकान है। हर रोज की तरह गजानंद शनिवार को भी दुकान में बैठा था। दोपहर के समय एक युवक दुकान आया और कहा बीवी का बर्थ डे है, उन्हें गिफ्ट देने के लिए सोने का हार दिखाइए। इस पर दुकानदार ने शोकेस से हार निकालकर दिखाने लगा। इधर उसने हार के कुछ फोटो क्लिक की, कहा फोटो पत्नी को सेंड कर रहा हूं, बीवी को पसंद आएगा तो ये हार खरीद लूंगा। इतना कहते ही मोबाइल अपनी जेब में रखा और अचानक हार को लेकर भागने लगा। स्फूर्ति दिखाते हुए संचालक ने उसे पकड़ लिया, पर युवक ने खुद को छुड़ाते हुए अपनी गाड़ी वहीं छोड़कर व हार फेंककर वहां से फरार हो गया। इसके बाद दुकान संचालक गजानंद ने मामले की शिकायत सिटी कोतवाली से की है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की पता-तलाश में जुटी हुई है।
