Home » डंपर में फंसे युवक ने हाथ जोड़कर कहा मुझे बचा लो, आरक्षक ने कहा तुम हिम्मत मत हारना…
छत्तीसगढ़

डंपर में फंसे युवक ने हाथ जोड़कर कहा मुझे बचा लो, आरक्षक ने कहा तुम हिम्मत मत हारना…

तखतपुर। राजनांदगांव से झारखंड मुर्गी दाना लेकर जा रहा डंपर 709 अचानक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा। हादसे में झारखंड निवासी एक युवक की मौत हो गई, वही दूसरे का पैर वाहन में रात 2.00 बजे से फंसा रहा, जिसे 112 के आरक्षक नीलकमल राजपूत और चालक वीरेंद्र मनहर ने रात भर मेहनत कर 4 घंटे बाद रेस्क्यू कर जीवित निकाला।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 मई को झारखंड निवासी महेंद्र सिंह और मन्नू मांझी दोनों राजनंदगांव से मुर्गी दाना लेकर 709 वाहन डंपर में भरकर झारखंड जा रहे थे, तभी रात लगभग 2 बजे पुलिस को सूचना मिली कि तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम खमरिया बिलासपुर तखतपुर मुख्य मार्ग में एक वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में घुस गया है। जब पुलिस मदद करने पहुंची तो देखा डंपर वाहन गड्ढे में बुरी तरह से फंसा हुआ था। महेंद्र सिंह की मौके पर मौत हो गई, वही मनु मांझी का एक पैर डंपर के नीचे फंसा हुआ था। 112 की टीम से युवक बार-बार विनती करता रहा कि मुझे बचा लो। आरक्षक नीलकमल राजपूत ने कहा कि तुम हिम्मत मत हारना। उसके बाद एक्सीवेटर और गैस कटर की व्यवस्था कर रात 2 बजे से चले रेस्क्यू में सुबह 6 बजे पुलिस स्टाफ ने मन्नू मांझी को जीवित निकाल लिया। 112 के आरक्षक नीलकमल राजपूत और चालक वीरेंद्र मनहर और ग्रामीणों की मदद से युवक की जान बच गई।—–