Home » खाकी को दागदार करने वाला युवक गिरफ्तार, बाइक में घूम-घूमकर करता था ये अवैध काम
छत्तीसगढ़

खाकी को दागदार करने वाला युवक गिरफ्तार, बाइक में घूम-घूमकर करता था ये अवैध काम

जांजगीर-चांपा। खाकी वर्दी को दागदार करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक बाइक में घूम-घूमकर अवैध वसूली किया करता था। बलौदा पुलिस टीम ने घेराबंदी कर युवक से खाकी वर्दी व बाइक जब्त किया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि रात्रि करीब 8 बजे ग्राम कुरमा का प्रकाश खुंटे उम्र 26 वर्ष बलौदा कोरबा मेन रोड कुरमा मोड़ के पास पुलिस वर्दी पहन कर अपने बाइक होण्डा साइन क्रण् सीजी 12 एबी 5309 में घूम रहा है। आने-जाने वाले ट्रेक्टर और अन्य वाहन चालकों को रोककर पुलिस वाला बता रहा है। चालकों को धमकाते हुए तुम्हारा फाइन कटेगा कहकर अवैध वसूली कर रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए बलौदा पुलिस टीम मौके पर पहुंची, घेराबंदी करते हुए युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी प्रकाश खुंटे के पास से एक बाइक होण्डा साइन क्र. सीजी 12 एबी 5309 एवं अवैध वसूली 200 रूपया, खाकी वर्दी शर्ट व पेंट, टोपी, बेल्ट, स्पोर्ट्स जूता बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 170, 171, 419, 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया गया है।

Search

Archives