Home » पिकनिक मनाने तुरतुरिया पहुंचे युवकों ने बीयर की बोतल से वनरक्षक पर किया प्राणघातक हमला
छत्तीसगढ़

पिकनिक मनाने तुरतुरिया पहुंचे युवकों ने बीयर की बोतल से वनरक्षक पर किया प्राणघातक हमला

बलौदाबाजार। पिकनिक मनाने पहुंचे युवकों ने बीयर की बोतल से वनरक्षक पर प्राणघातक हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया। वनरक्षक को इलाज के लिए कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार से पिकनिक मनाने के लिए कुछ युवक तुरतुरिया पहुंचे थे। इसी दौरान वन रक्षक विकास बुडेक के सिर पर बीयर की बोतल से हमला कर दिया। हमले से वनरक्षक बुरी तरह घायल हो गया।

घायल वनरक्षक का इलाज जारी है. वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि तुरतुरिया में वन विभाग का काम चल रहा है। कुछ युवक ठेकेदार के आदमी से माचिस मांगने लगे। कर्मचारी ने माचिस नहीं होने की बात कही। इस पर युवको ंने कर्मचारी को तमाचा जड़ दिया। साथ ही गाली गलौज करने लगे। आवाज सुनकर वनरक्षक विकास बुडेक मौके पर पहुंचा और समझाने का प्रयास किया। इसी दौरान शराब के नशे में मदहोश युवक ने बीयर की बोतल से अचानक विकास के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे वह बेहोश हो गया। सूचना मिलते ही ठाकुरदीया सहायक परिक्षेत्र अधिकारी जय किशन यादव तत्काल मौके पर पहुंचे। विकास को कसडोल स्थित सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने चोट को गंभीर बताया। वनरक्षक के सिर पर 14 टांके लगाए गए हैं। वनरक्षक की हालत अभी स्थिर है।