Home » दीपका कॉलोनी में दिनदहाड़े दरवाजा तोड़कर सोने-चांदी के गहनों और कीमती सामानों की चोरी
छत्तीसगढ़

दीपका कॉलोनी में दिनदहाड़े दरवाजा तोड़कर सोने-चांदी के गहनों और कीमती सामानों की चोरी

कोरबा। जिले के दीपका क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला बी-377 एनसीएच दीपका कॉलोनी निवासी दीपक राठौर के मकान का है, जहां अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े दरवाजा तोड़कर सोने-चांदी के गहनों और अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली।

घटना की जानकारी के अनुसार, दीपक राठौर सुबह 8 बजे अपने कार्य स्थल पर गए थे। दोपहर 12 बजे जब वे घर लौटे, तो मकान के पीछे के दरवाजे टूटे हुए मिले। घर के अंदर जाकर सामान की जांच करने पर उन्हें पता चला कि घर पर रखे सोने-चांदी के जेवर और अन्य कीमती सामान अलमारी से चोरी हो गए हैं। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में दिनदहाड़े हुई इस चोरी से भय का माहौल व्याप्त हो गया है। दीपका पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Search

Archives