Home » ज्वेलरी दुकान संचालक के घर से लाखों की चोरी… सोने चांदी के गहनों सहित 50 हजार नगदी पार
छत्तीसगढ़

ज्वेलरी दुकान संचालक के घर से लाखों की चोरी… सोने चांदी के गहनों सहित 50 हजार नगदी पार

बिलासपुर। ज्वेलरी दुकान संचालक के सूने मकान से आभूषण सहित नगदी रकम की चोरी का मामला सामने आया है। परिवार छट्ठी कार्यक्रम में गया हुआ था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। लाखों के गहने सहित 50 हजार नगदी पर हाथ साफ कर दिया।

मामला सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसदा का है। क्वार्टर नंबर एलआईजी 222 में रहने वाले कन्हैया सोनी पेशे से जौहरी हैं। उनकी दुकान गनियारी में कन्हैया ज्वेलर्स के नाम से संचालित है। मूल रूप से तखतपुर के निवासी हैं। व्यवसाय के कारण परसदा में परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं। रोज की तरह वह गनियारी स्थित अपने दुकान को बंद कर 19 जनवरी को करीब 8 बजे अपने किराए के घर में पहुंचे। दुकान से जेवर लेकर घर पहुंचे थे। इसके बाद तखतपुर में पारिवारिक छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी बेटी के घर चले गए। 20 जनवरी की सुबह घर लौटे तो देखा कि बाहर का ताला कटा हुआ है। चैनल गेट का भी ताला कटा हुआ है। प्रार्थी ने अंदर जाकर देखा तो रूम में रखे आलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। बैग में तीस ग्राम टाप्स, 25 ग्राम लाकेट, 20 ग्राम मंगलसूत्र, 20 ग्राम गेहूं दाना, एक नग हार, कान सुई धागा, बिंदिया, नथ, दोनों बच्चों का चैन और चांदी के आभूषण सहित 50 हजार नगदी नहीं था। अज्ञात चोरों ने पार कर दिया था। मामले की लिखित शिकायत सकरी थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Search

Archives