दुर्ग। सूने आवास से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला दुर्ग थाना क्षेत्र में सामने आया था।
मिली जानकारी के अनुसार शिवपारा निवासी प्रार्थी प्रवीण सेल के सूने मकान में 29 मार्च को चोरी की घटना हुई थी। यहां से 5 लाख का माल पार कर दिया गया था। मामले में प्रार्थी की शिकायत के बाद एंटी क्राईम एवं साइबर यूनिट के साथ दुर्ग पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिलने के बाद संदेह के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी अमन को पकड़ लिया। जोकि पूर्व में हत्या और मारपीट के मामले में जेल जा चुका है। पहले तो आरोपी ने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि पड़ोसी दीपेश और अन्य दो नाबालिग के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। प्रार्थी प्रवीण सेल के सूने आवास से सोने का हार, सोने का मांग टीका, सोने की अंगूठी, सोने का लाकेट, सोने का टाप्स, एक चांदी का पायजेब, चांदी का करधन, चांदी का लच्छा, चांदी का पायल, चांदी की चेन, चांदी की बिछिया एवं घर में रखा म्यूजिक सिस्टम के अलावा कैमरे का डीवीआर और सेटअप बाक्स की चोरी की थी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का सामान जप्त कर लिया है।