सुकमा जिले में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। नक्सल प्रभावित इलाकों से ग्रामीण अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे रहे हैं। केरलापाल के पोंगाभेजी, रबड़ीपारा और सिरसट्टी इलाके से बड़ी संख्या में आदिवासी ट्रैक्टरों में सवार होकर मतदान करने पहुंचे।
बस्तर में एक बजे की स्थित में 42.57 प्रतिशत मतदान हुआ है। 11 बजे तक 28.12 प्रतिशत और नौ बजे की स्थिति में 12.2 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। बस्तर लोकसभा सीट के नारायणपुर जिले के तहत आने वाले छोटे डोंगर गांव में एक अलग ही नजारा देखने को मिला है। ग्रामीण मतदान के समय से पहले ही पोलिंग बूथ पर पहुंच गए थे। मतदान केंद्र का गेट खुलने पर मतदाताओं ने वोट डालने के लिए दौड़ लगाते हुए लाइन में लगे।
विधानसभा वार वोटिंग प्रतिशत
कोंडागांव में 56.12%
कोंटा में 32.10%
चित्रकोट में 42.03%
जगदलपुर में 41.19%
दंतेवाड़ा में 45.86%
नारायणपुर में 47.20%
बस्तर में 49.32%
बीजापुर में 24.93%