Home » छत्तीसगढ़ में अंधड़, बिजली के साथ बारिश की संभावना, तापमान में आएगी गिरावट
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में अंधड़, बिजली के साथ बारिश की संभावना, तापमान में आएगी गिरावट

रायपुर। छत्तीसगढ़ का पारा इन दिनों सातवें आसमान पर है। लोग भीषण गर्मी से हलाकान है। ऐसे में राहत की बात यह है कि छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव होने लगा है, जिसके चलते प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी। क्योंकि मौसम वैज्ञानिकों ने अंधड़ के साथ गरज, चमक और बिजली गिरने के आसार जताए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में बारिश होने की पूरी संभावनाएं हैं।

22 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ तथा वज्रपात की भी संभावना है। वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है। लेकिन कुछ स्थानों पर तापमान बढ़ेगा, जिसके मुताबिक दुर्ग, रायपुर संभाग और राजनांदगांव के कुछ क्षेत्रों में ग्रीष्म लहर चलने के आसार हैं। विज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक चक्रीय चक्रवाती हवाएं परिसंचरण मराठवाड़ा और उसके आसपास के स्थानों में 0.9 ऊंचाई तक फैली हुई हैं।

Search

Archives