कोरबा। जिले का एक स्थान ऐसा हैं, जहां ग्रामीणों के अलावा स्कूल के छात्र-छात्राएं खुले आसमान के नीचे बसों का इंतजार करना पड़ता हैं। खास बात यह है कि इस क्षेत्र में तीन ग्राम पंचायत आते हैं। इसके बावजूद अब तक यहां यात्री प्रतीक्षालय नहीं बन सका है। हमारे प्रतिनिधि ने कुछ छात्राओं को बारिश के दौरान बस का इंतजार करते देखा और अपने कैमरे में छात्राओं को कैद कर लिया। छात्राएं दूर से आती बस को देखकर हाथ दिखा रहीं थीं।
हम बात कर रहे हैं कटघोरा जटगा के बीच ग्राम पुटवां की। यहां लंबे समय से बस स्टैंड का अभाव है। ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं को सड़क के किनारे खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है। जब दूर से बस दिखाई देती है तो छात्र-छात्राएं हाथ दिखाकर बस को रोकने की कोशिश करते हैं। यात्री प्रतीक्षालय नहीं होने से बसें कई बार आगे भी निकल जाती हैं। यात्री प्रतीक्षालय रहने से बस नियमित रूप से यहां समय पर रूकेगी और ग्रामीणों की परेशानी भी दूर होगी। वर्तमान में बारिश का मौसम चल रहा है। ऐसे में छात्रों की परेशानी को आसानी से समझा जा सकता है। जिला प्रशासन को चाहिए कि उक्त स्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों को यात्री प्रतीक्षालय की सौगात दी जाए।