Home » आने वाले दो-तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ हो सकती है तेज बारिश, जानें मौसम विभाग ने क्या कहा…
छत्तीसगढ़

आने वाले दो-तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ हो सकती है तेज बारिश, जानें मौसम विभाग ने क्या कहा…

रायपुर। राजधानी रायपुर में गुरुवार शाम चार बजे से गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हो रही है। अभी कुछ दिनों तक प्रदेश भर में इसी तरह बारिश होने की संभावना है। बीते दिनों भी शाम के समय में राजधानी में जोरदार बारिश हुई।

वहीं मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। आज शुक्रवार को प्रदेशभर में गरज-चमक के साथ भारी बारिश के आसार हैं। साथ ही आगामी दो-तीन दिनों तक प्रदेश के पांचों संभाग के अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है। बीते दिनों गुरुवार को कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई है। इससे निचले सड़कों में जलभराव हो गया है। साथ ही नदी नाले उफान पर हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 23 और 24 अगस्त को बारिश की गतिविधि में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके साथ ही रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के सभी जिलों में अच्छी बारिश के आसार हैं। वहीं जिले के एक-दो जगह पर तेज बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है। साथ ही पांचों संभाग में अच्छी बारिश के आसार हैं।