Home » पत्नी से हुआ विवाद तो पति ने झोपड़ी और खुद पर लगाई आग, बुझाते हुए पत्नी भी झुलसी, लेकिन नहीं बचा सकी जान
छत्तीसगढ़

पत्नी से हुआ विवाद तो पति ने झोपड़ी और खुद पर लगाई आग, बुझाते हुए पत्नी भी झुलसी, लेकिन नहीं बचा सकी जान

धमतरी – धमतरी जिले में एक ग्रामीण ने अपनी पत्नी से विवाद होने पर खुद को आग लगा ली. जिसे पत्नि एवं ग्रामीणों द्वारा देखे जाने पर उसे आग से बचाने की कोशिश की गई और अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पति को बचाने के कारण पत्नि भी झुलस गई है।
जानकारी के अनुसार भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम इर्रा निवासी दशरथ साहू अपनी पत्नी के साथ झोपड़ी में रहता था. उसका बेटा गांव में ही अलग रहता है। अक्सर पति-पत्नि के बीच होता रहता था। एक दिन किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच फिर विवाद होने पर उसने अपनी झोपड़ी में आग लगाकर, स्वयं के उपर आग लगा दी । आग की लपटों में घिरा देखकर पत्नि और ग्रामीणों ने उसे बचाने की कोशिश की । इसके बाद भी दशरथ 70 प्रतिशत तक आग से झुलस चुका था । आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरा उसकी मौत हो गई। पत्नि भी पति को बचाने के कारण आग से झुलस गई है।

Search

Archives