रायपुर। मॉ बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में नवरात्रि मेले में रेल यात्री सुविधाओ एवं भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा रद्द की गयी तीन गाड़ियो का पुन: परिचालन किया जा रहा है । इनका परिचालन 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक किया जाएगा ।
- 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल को 20 से 23 अक्टूबर, 2023 तक परिचालन होगा।
- 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू स्पेशल को 20 से 23 अक्टूबर, 2023 तक परिचालन होगा।
- 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू स्पेशल को 20 से 24 अक्टूबर, 2023 तक परिचालन होगा।