बिलासपुर। ऑपरेशन स्ट्रीट के तहत बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा लगातार आदतन एवं हथियारबंद अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। एसीसीयू बिलासपुर व थाना सिविल लाईन की टीम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। टीम द्वारा लगातार मिनीबस्ती जतिया तालाब एवं आसपास क्षेत्र में नजर रखी जा रही थी।
पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि मिनीबस्ती जरहाभांठा निवासी स्वराज कुर्रे व अन्य जतिया तालाब सुलभ के पास बैठे हुए हैं। पिस्टल, कट्टा सहित अन्य धारदार हथियार रखे हुए हैं। सभी किसी गंभीर घटना को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी। पुलिस को देख आरोपी मौके से भागने लगे। सभी को दौड़ाकर पकड़ा लिया गया। पूछताछ में स्वराज कुर्रे ने बताया कि पिस्टल एवं कारतूस को धीरेन्द्र सिंह तोमर निवासी अवधपुरी भोपाल से खरीदा गया है तथा अपने ससुराल में छिपाकर रखा था। अन्य आरोपी मोनू उर्फ पृथ्वी ठाकुर, भोलू उर्फ सुमित जायसवाल व विजय कुमार तोमर से पूछताछ करने पर धीरेन्द्र सिंह तोमर से हथियार खरीदना बताया। स्वराज कुर्रे अपने अन्य साथी राज उर्फ बड़े सिदार, मनोज कोसले, दिलीप बंजारे, विकास उर्फ विक्की बंजारे, सुभाष कुर्रे, रितेश उर्फ चिंटू अग्रवाल, अश्वनी उर्फ राजा रात्रे के साथ मिलकर नेहरू चौक एटीम में डकैती की योजना बनाना स्वीकार किया। पकड़े गए आरोपियों को शहर में पैदल भ्रमण कराया गया। तत्पश्चात न्यायालय में पेश किया गया।