Home » गुड़ फैक्ट्री से चोरों ने किया 3 लाख का माल पार, 6 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

गुड़ फैक्ट्री से चोरों ने किया 3 लाख का माल पार, 6 आरोपी गिरफ्तार

कबीरधाम ।  गुरुवार को पंडरिया थाना क्षेत्र के तहत  ग्राम रमतला के गुड़ फैक्ट्री में करीब तीन लाख रुपये के सामान चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जुलाई 2023 में वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने गुड़ फैक्ट्री के गन्ना क्रेशर मशीन और धरम कांटा को गैस कटर से काटकर चोरी किया था। पुलिस ने कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक नाबालिग है।

पंडरिया थाना प्रभारी व डीएसपी अमृता पैकरा ने बताया कि पांच जुलाई 2023 को लोचन चंद्राकर 32 वर्ष निवासी ग्राम रमतला थाना पंडरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके गुड़ फैक्ट्री के गन्ना क्रेशर मशीन का आधा हिस्सा व धरम कांटा को काटकर चोरी कर लिया गया है। इसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपए है। इस मामले में पुलिस ने धारा 379 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया।

विवेचना के दौरान पुलिस ने छह माह बाद गुरुवार 11 जनवरी को आरोपी सौम्य पाटेल  21 वर्ष निवासी ग्राम गोड खाम्ही, जिला मुंगेली, आदित्यनारायण ऊर्फ विक्की खांडे 20 वर्ष निवासी ग्राम बेडापार गोड खाम्ही, जिला मुंगेली, अजीत कुमार बघेल पता महेत्तरा बघेल 30 वर्ष निवासी ग्राम बंधुवापारा सरकंडा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर, पप्पू दास मानिकपुरी  35 वर्ष निवासी ग्राम बिरकोना थाना कोनी, जिला बिलासपुर, राहूल गिरी 20 वर्ष निवासी विद्युत नगर तिफरा बिलासपुर व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने पांच जुलाई की रात को घटना स्थल पर चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का सामान 10 क्ंिवटल लोहा, चोरी में प्रयुक्त दो पिकअप वाहन, गैस सिलेंडर, गैस कटर को बरामद किया है। आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल दाखिल करा दिया है।