Home » चोरी की बाइक लेकर भाग रहे थे चोर, पुलिस पेट्रोलिंग से टकराए… वाहन छोड़कर हुए फरार
छत्तीसगढ़

चोरी की बाइक लेकर भाग रहे थे चोर, पुलिस पेट्रोलिंग से टकराए… वाहन छोड़कर हुए फरार

कोटा। थाना कोटा पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में रात्रि गश्त किया जा रहा था। इसी दौरान गश्त पार्टी के डॉयल 112 इआरवी में तैनात आर सोमेश्वर साहू को वेलकम डिस्टलरी के पास 2 संदिग्ध व्यक्ति बाइक में दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस द्वारा उनका पीछा किया गया। संदेही पकड़े जाने के भय से अंधेरे का फायदा उठाते हुए ग्राम खरगहना में बाइक छोड़कर भाग निकले। दो बाइक मौके से बिना चाबी के बरामद हुई है।

महामाया चौक रतनपुर से पेशन प्रोएवं हीरो डीलक्स भठली थाना जरहा क्षेत्र से चोरी होना बताया गया। वाहन मालिक अमित पटेल और ईश्वर पटेल को तलब कर दस्तवेज प्रस्तुत करने पर उनके सुपुर्द किया गया। इससे पूर्व भी दो बाइक रात्रि गश्त के दौरान बरामद कर संबंधितों के सुपुर्द किया जा चुका है। संदेहियों की निगरानी के लिए सीसीटीवी पर नजर रखी जा रही है। उक्त कार्यवाही में आर सोमेश्वर साहू एवं चालक मुनेन्द्र जायसवाल का सराहनीय योगदान रहा।