Home » गांव में घुस आया ये जानवर, फिर ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने किया रेस्क्यू
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

गांव में घुस आया ये जानवर, फिर ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने किया रेस्क्यू

लोरमी। गर्मी बढ़ने के साथ अक्सर पानी व भोजन की तलाश में जंगली जानवर जंगल छोड़कर ग्रामीण इलाकों व रिहायशी क्षेत्रों में पहुंच जाते हैं। इसके बाद जानवर ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाते हैं या फिर कई बार जानवर कुएं में गिर जाने से, शिकारियों द्वारा हमला करने या फिर कुत्तों के हमले से घायल हो जाते हैं। कभी-कभी ये बेजुबान जानवर बेमौत भी मारे जाते हैं। आज तड़के मुंगेली वन मंडल के लोरमी वन परिक्षेत्रांतर्गत तुलसीघाट नर्सरी के पास चीतल घायल अवस्था में देखा गया। इसे देखते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। कुछ समय बाद लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। लोरमी के रेंजर सहित वन अमला मौके पर पहुंचा। विभाग की टीम ने चीतल का रेस्क्यू कर पशु चिकित्सालय में इसका प्राथमिक ईलाज कराया। बताया जा रहा है कि गली के कुत्तों ने चीतल को घायल किया है। फिलहाल घायल चीतल को बेहतर ईलाज के लिए कानन पेंडारी शिफ्ट कर दिया गया है।