Home » राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सीआरपीएफ का यह जवान नौकरी से दिया इस्तीफा, पार्टी में शामिल कर भाजपा ने सीतापुर सीट के लिए बड़ा दांव खेला
छत्तीसगढ़

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सीआरपीएफ का यह जवान नौकरी से दिया इस्तीफा, पार्टी में शामिल कर भाजपा ने सीतापुर सीट के लिए बड़ा दांव खेला

जशपुर। युवाओं के अनुरोध पर सीआरपीएफ का एक जवान नौकरी छोड़ राजनीति में आ गया। जवान रामकुमार टोप्पो आज भाजपा में शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो को पार्टी की सदस्यता दिलाई। सीतापुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव की तैयारी कर रहे रामकुमार टोप्पो ने भाजपा प्रवेश से पहले अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया।

पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो भाजपा में शामिल होने के लिए 100 गाड़ियों का काफिला लेकर जशपुर पहुंचे। इतना ही नहीं रामकुमार टोप्पो के साथ एक हजार समर्थकों ने भाजपा की सदस्यता ली। सेना में रहते हुए रामकुमार टोप्पो राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं।

0 युवाओं के अनुरोध पर दिया नौकरी से इस्तीफा

रामकुमार टोप्पो सीआरपीएफ में पोस्टेड थे। गांव के सैकड़ों लोगों ने खून से चिट्ठी लिखकर चुनाव लड़ने के लिए आग्रह किया था। युवाओं के अनुरोध पर उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया और अब सीतापुर से चुनाव लड़ने का दांव आजमा रहे हैं। यह सीट पिछले कई चुनावों से कांग्रेस के पार है। अभी यहां से मंत्री अमरजीत भगत विधायक हैं। सीतापुर को कांग्रेस का अभेद किला कहा जाता है, जहां भाजपा का सेंध लगा पाना नामुमकीन कहा जाता है। रामकुमार को पार्टी में शामिल कर भाजपा ने सीतापुर सीट के लिए बड़ा दांव खेल दिया है।