Home » देर रात किया जा रहा था ये अवैध काम, खनिज विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़

देर रात किया जा रहा था ये अवैध काम, खनिज विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप

बालोद जिले के अंतिम छोर गुरुर ब्लॉक के ग्राम भैंसमुंडी अलोरी महानदी में राजस्व और खनिज विभाग की टीम ने दबिश दी। जहां मौके पर खनिज विभाग ने एक चैन माउंटेन और दो हाइवा को जब्त किया है जिसके बाद से जिले में हड़कंप मचा हुआ है। लगभग 10 दिनों से यहां पर अवैध खदान संचालित था जिस पर बड़ी कार्रवाई खनिज विभाग ने की है।

देर रात वरिष्ठ खनिज अधिकारी दीपक मिश्रा, बालोद के खनिज निरीक्षक शशांक सोनी भी इस टीम में शामिल रहे देर रात तक खदान में छापेमार कारवाई होने के बाद सैंकड़ों हाइवा रेत भरने के लिए सड़क में खड़े रहे लगभग दो बजे सभी हाइवा को वापिस भेजा गया।

0 नहीं चलने देंगे अवैध काम

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि ये विष्णुदेव साय की सुशासन वाली सरकार है। यहां अवैध काम संचालित करने वालों को शय नहीं दिया जाएगा। वहीं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णकांत पवार ने कहा कि यहां पर किसी प्रकार का कोई अवैध काम स्वीकार नहीं किया जाएगा अवैध कामों को लेकर प्रदेश स्तर तक शिकायत किया जाएगा।