Home » हत्या के फरार 5 आरोपी को पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

हत्या के फरार 5 आरोपी को पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

धमतरी। हत्या के एक मामले में धमतरी पुलिस ने पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला थाना सिटी कोतवाली धमतरी का है।
पुलिस ने बताया कि 21 अप्रैल को प्रार्थी योगेश ध्रुव 20 वर्ष निवासी मकेश्वर वार्ड सिहावा चौक धमतरी अपने दोस्त योगेश नेताम और राजेन्द्र देवांगन के साथ मोटरसायकल में पैसा मांगने सलीम खान के घर कारगिल चौक गये थे।
तीनो पैसा मांगकर अपने घर मकेश्वर वार्ड वापस लौट रहे थे। रास्ते में डिकेश आटो सेंटर में मोटर सायकिल के पिछले चक्के में हवा डलवाने के लिए कुछ देर के लिए ठहर गए। इस दौरान पुरानी रंजिश पर गणेश राजपूत ने अपने दोस्त भूपेन्द्र साहू उर्फ बिट्टू, प्रतीक राव, वेदप्रकाश उर्फ प्रकाश उपाध्याय, संजय सोनकर उर्फ संजू के साथ एक राय होकर मां-बहन की गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्का एवं लोहे के पाईप, बेल्ट, बटनदार चाकू से हमला करते हुए योगेश नेताम की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। योगेश ध्रुव की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 147, 148, 149 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरू की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी, उप निरीक्षक नरेश बंजारे प्रभारी सायबर सेल की टीम ने घटना स्थल के आसपास सीसीटीव्ही फुटेज खंगालना शुरू किए। अलग-अलग जगहों से भी सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए। सीसीटीव्ही फुटेज व मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपराध घटित करना स्वीकार किया। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, खून लगा कपड़ा, बटनदार चाकू, लोहे का पाईप, चमड़े का बेल्ट जप्त किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों गणेश राजपूत उर्फ देवसिंग 23 वर्ष निवासी शिव चौक रामसागर पारा धमतरी जो पूर्व में भी हत्या एवं मारपीट का आरोपी रहा है। वेदप्रकाश प्रकाश 27 वर्ष निवासी ग्लोरीसागर वार्ड धमतरी, प्रतीक राव उर्फ बबलू 22 वर्ष, भूपेन्द्र साहू उर्फ बिट्टू उम्र 21 वर्ष व संजय सोनकर उर्फ संजू 23 वर्ष निवासी विन्ध्यवासिनी वार्ड कारगिल चौक धमतरी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है।

Search

Archives