Home » लकड़ी बीनने गए दंपती पर तीन भालुओं ने किया हमला, पत्नी के सिर व चेहरे को नोंचा
छत्तीसगढ़

लकड़ी बीनने गए दंपती पर तीन भालुओं ने किया हमला, पत्नी के सिर व चेहरे को नोंचा

बलरामपुर। लकड़ी बीनने व आम तोड़ने के लिए जंगल गई दंपती पर तीन भालुओं ने अचानक हमला कर दिया। इससे वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वृद्ध को गंभीर हालत में कुसमी के अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया। इसके बाद अंबिकापुर मेडिकल काॅलेज अस्पताल रेफर किया गया है। घटना कुसमी विकासखंड अंतर्गत ग्राम गोपातू की है।

दरअसल गुरूवार सुबह ग्राम गोपातू निवासी मंगरा नगेशिया 86 वर्ष पत्नी गेंदिया नगेशिया 82 वर्ष के साथ आम तोड़ने व सूखी लकड़ी बीनने के लिए जंगल गए थे। इसी दौरान तीन भालुओं ने दंपती पर अचानक हमला कर दिया। गेंदिया नगेशिया पर दो भालुओं ने एक साथ हमला किया और उसके सिर व चेहरे को नोंचा। वहीं तीसरा भालू मंगरा नगेशिया पर हमला करते हुए उसके जांघ और कुल्हे को जख्मी किया। भालुओं से बचने के लिए हमले के दौरान दंपती ने शोर मचाया। इसे सुनकर कुछ दूर में खड़े ग्रामीणों ने हल्ला करते हुए भालुओं को खदेड़ा। इसके बाद हमले में गंभीर मंगरा को ईलाज के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया। जबकि गेंदिया नगेशिया की हमले में मौत हो चुकी थी।

0 पहुंचा वन अमला
भालू हमले की जानकारी मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। कुसमी रेंजर पाली राम ने बताया कि महिला के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घायल का ईलाज जारी है। आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। मुनादी कर लोगों को जंगल जाने से मना किया जा रहा है।

Search

Archives